निर्विघ्न बिजली सप्लाई के लिए बनाई गई योजना, पावरकॉम ने दिए ये आदेश
punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2023 - 04:58 PM (IST)

जालंधर : अमृतसर से ट्रांसफर होकर आए पावरकॉम जालंधर सर्कल के नव-नियुक्त एस.ई. (सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर) सुरिन्द्र पाल सौंधी ने शक्ति सदन स्थित कार्यालय में आज अधिकारिक तौर पर अपना चार्ज संभाल लिया और 24 घंटे निर्विघ्न बिजली सप्लाई देने की योजना तैयार की। कामकाज की शुरूआत करते ही उन्होंने सभी पाचों डिवीजनों के एक्सियनों व सीनियर अधिकारियों की मीटिंग बुलाई व बिजली सिस्टम में बड़े सुधार करने संबंधी निर्देष जारी किए, इसमें ट्रांसफार्मरों की क्षमता को बढ़ाना, लाइनों को इंटरकनेक्टड करने सहित कई अहम कार्य शामिल हैं।
इंजी. सुरिन्द्र पाल सौंधी ने आदेश दिए है कि 100 के.वी.ए. वाले ट्रांसफार्मर की क्षमता को बढ़ाकर 200 के.वी.ए. वाले ट्रांसफार्मर लगाए जाए व जहां पर 200 वाले ट्रांसफार्मर लगे हैं वहां पर 300 के.वी.ए. के ट्रांसफार्मर लगाए जाए। वहीं ग्रामीण इलाकों में 25 के.वी.ए. वाले ट्रांसफार्मरों को हटाकर तुरंत प्रभाव से 100 के.वी.ए. वाले ट्रांसफार्मर लगाने के आदेश दिए गए हैं। अहम बात यह है कि प्रत्येक कार्य को तय समय में करने पर जोर दिया गया है। उपभोक्ताओं को निर्विघ्न बिजली सप्लाई देने हेतु सब-स्टेशनों व लाइनों को इंटरकनेक्टड करने की योजना बनाई गई है। इस योजना के जरिए प्रत्येक कैटागरी के उपभोक्ताओं को 24 घंटे निर्विघ्न सप्लाई मिल सकेगी।
इंटरकनेक्टड करने के लिए अलग से स्पैशल लाइन डाली जाएगी जिसके चलते एक इलाके में बिजली खराब होने की सूरत में दूसरे फीडर से बिजली सप्लाई दी जाएगी। आइसोलेट सिस्टम के जरिए लाइनों की सप्लाई को आपस में जोड़ा जाएगा। बिजली घरों को आपस लिंक करने के लिए डबल सप्लाई योजना के तहत कार्य होगा जिससे इंडस्ट्री को भी बड़ी राहत दी जाएगी। वहीं उन्होंने बिजली के क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के बारे जानकारी हासिल की व विस्तृत रिपोर्ट मांगी। इस मौके उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। इस मौके पूर्व एस.ई. हरजिन्द्र सिंह बांसल, ईस्ट डिवीजन से एक्सियन जसपाल सिंह, वैस्ट से सन्नी भांगरा, कैंट से अवतार सिंह, माडल टाऊन से जसपाल सिंह पाल, फगवाड़ा डिवीजन से हरदीप कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
एम.बी.ए. फाइनांस, प.एच.डी. मैनेजमेंट हैं इंजी. सौंधी
इंजी. सुरिन्द्र पाल सौंधी का कहना है कि उन्हें पढ़ाई का बेहद शौक रहा व अभी भी है। उन्होंने इलेक्टिकल इंजीनियरिंग, एम.बी.ए. फाइनांस, पीएच.डी. मैनेजमेंट सहित कई डिग्रियां हांसिल की। अपने कार्यकाल का अधिकतर समय उन्होंने अमृतसर बैल्ट में निकाला व ब्यास में अधिकतर समय व्यतीत किया। सौंधी ने कहा कि विभाग द्वारा उन्हें जालंधर की कमान दी गई है व यहां भी वह पूरी तनदेही के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि 1 वर्ष के भीतर बिजली सिस्टम की रूपरेखा बदल कर रख देंगे।
31.5 एम.वी.ए. के ट्रांसफार्मरों से बढ़ाई जाएगी सब-स्टेशनों की क्षमता
पावरकॉम डिस्ट्रीब्यूशन सर्कल के अन्तर्गत आने वाले 66 के.वी. सब-स्टेशनों को अपडेट करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी जिससे इंडस्ट्री को नए कनेक्शन जारी हो सकेंगे। इंजी. सौंधी ने कहा कि इसी क्रम में सब-स्टेशनों की क्षमता को बढ़ाया जाएगा व जरूरत अनुसार 31.5 एम.वी.ए. व उससे अधिक क्षमता के नए ट्रांसफर्मार लगाए जाएगें। इसके लिए संबंधित एक्सियनों से प्रपोजल मांगी जाएगी व इंडस्ट्री से जुड़े सब-स्टेशनों पर विशेष फोकस किया जाएगा। सर्कल के अधिन आती पांचों डिवीजनों में इस संबंधी निरीक्षण करके अगामी योजनाएं बनाई जाएगी।
गर्मियों से पहले पूरी तरह अपडेट होगा महानगर जालंधर
'पंजाब केसरी' के साथ बातचीत के दौरान इंजी. सौंधी ने कहा कि प्रत्येक काम को तुरंत प्रभाव से शुरू करने की हिदायतें दी गई। उपभोक्ताओं को 24 घंटे निर्विघ्न सप्लाई देना उनकी प्राथमिकता रहेगी। गर्मीयों से पहले महानगर जालंधर को पूरी तरह से अपडेट कर दिया जाएगा। वोल्टेज कम-ज्यादा, लोड की समस्या नहीं रहेगी। इसी क्रम में बिजली खराबी जैसे केसों में बेहद कमी आएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here