सरकारी मैडीकल कालेज अमृतसर में 2 कोविड मरीजों को प्लाज्मा थैरेपी दी: सोनी

punjabkesari.in Thursday, Jun 25, 2020 - 09:11 AM (IST)

चंडीगढ़ (शर्मा): मिशन फतेह के तहत कोविड-19 की रोकथाम के लिए उठाए जा रहे कदमों के तहत सरकारी मैडीकल कालेज अमृतसर में 2 कोविड पॉजिटिव मरीजों को सफलतापूर्वक प्लाज्मा थैरेपी दी गई। चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री ओ.पी. सोनी ने बताया कि इनमें एक पठानकोट और दूसरा अमृतसर से है। 

मंत्री ने बताया कि छहर्टा (अमृतसर) से संबंधित कोविड-19 से स्वस्थ हुए व्यक्ति द्वारा दान किया गया प्ला’मा इन मरीजों को चढ़ाया गया है। यह व्यक्ति दुबई से लौटने पर कोविड पॉजिटिव पाया गया था। प्ला’मा थैरेपी रात 3.35 बजे शुरू की गई थी और सफलतापूर्वक पूरी की गई, जिसके बाद मरीजों की स्थिति में तेजी से सुधार के लिए डाक्टरों और अन्य पैरा मैडिक्स द्वारा इनकी पूरी निगरानी की जा रही है। उन्होंने इस स्वास्थ्य संकट पर जीत हासिल करने के लिए इस काम में शामिल सभी डाक्टरों और अमले की सराहना करते हुए कोविड-19 से स्वस्थ हुए अधिक से अधिक लोगों को प्ला’मा दान करके इस नेक कार्य के लिए आगे आने की अपील की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News