व्यवस्था से प्रभावित हुए PM मोदी ने आई.जी परमार से मिलाया गर्मजोशी से हाथ

punjabkesari.in Sunday, Nov 10, 2019 - 05:00 PM (IST)

अमृतसर (इंद्रजीत): करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन पर आए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पुलिस के कुशल प्रबंधों से प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके और उन्होंने इसके लिए आई.जी बार्डर रेंज सुरेंद्रपाल सिंह परमार से गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाया। एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी मैंगो रंग का कुर्ता, क्रीम शेड की चेक जैकेट और सफेद पजामी के साथ परंपरागत भेष में काफी आकर्षक और जोशीले लग रहे थे, वहीं 6 फुट 2 इंच लंबे अमृतसर के बॉर्डर रेंज के आईजी सुरेंद्र पाल सिंह परमार पुलिस की वर्दी में एक्टिव दिखाई दे रहे थे। जैसे ही पुलिस अधिकारी ने देश के प्रधानमंत्री को जोशीले ढंग से सेल्यूट दिया वहीं प्रधानमंत्री ने भी तुरंत आगे हाथ बढ़ाकर उनके अभिवादन को स्वीकार किया।

PunjabKesari

उधर पंजाब पुलिस के डायरेक्टर जनरल दिनकर गुप्ता ने भी करतारपुर कॉरिडोर इवेंट पर बेहतर सुरक्षा प्रबंधों के लिए अपने संदेश में कहा है कि पंजाब पुलिस के हजारों जवानों और अधिकारियों ने इस चुनौतीपूर्ण कार्य को जिस प्रकार शांतिपूर्वक ढंग से  मनाए जाने के लिए काम किया है। उससे पुलिस की योग्यता, कड़ी मेहनत, कोआर्डिनेशन के साथ बेहतर प्रबंधो के लिए अमृतसर बॉर्डर रेंज पुलिस प्रशंसा की पात्र है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News