Police Action : भुक्की समेत 2 तस्कर किए गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2023 - 11:15 PM (IST)

बस्सी पठाना (राजकमल) : बस्सी पठाना पुलिस ने आज दो तस्करों को 30 किलो भुक्की समेत गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस सम्बन्धित जानकारी देते थाना प्रमुख हरविन्दर सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी ने आज टी पुआइंट ऊषा माता मन्दिर नजदीक नाकाबंदी के दौरान जब एक कैंटर को शक के आधार पर रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसमें से 30 किलो भुक्की बरामद हुई। उन्होंने बताया कि कैंटर का चालक जोकि खुद मालिक है की पहचान पाला राम और कलीनर की पहचान लक्ष्मण राम निवासी रामपुर तुरां और दूसरा शुतराना के तौर पर हुई। दोनों आपस में मामा-भांजा भी हैं। उन्होंने कहा कि दोनों को अदालत में पेश करके इनका रिमांड भी हासिल किया है जिससे अन्य खुलासे किये जा सकें।