ट्रक में प्याज लोड कर ले जा रहे थे आरोपी, पुलिस ने ली तलाशी तो... मंजर देख उड़े होश

punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 04:34 PM (IST)

मलोट (जुनेजा,तनेजा, खुराना) : पंजाब सरकार की नशों के खिलाफ मुहिम के तहत श्री मुक्तसर साहिब पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब सी.आई.ए. 2 मलोट टीम ने 1 ट्रक से 3 क्विंटल (30 किलो) पोस्त बरामद कर व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। उक्त व्यक्ति प्याज के भरे ट्रक में छिपा कर पोस्त ला रहे थे। जिला श्री मुक्तसर साहिब पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अखिल चौधरी आई.पी.एस. ने बताया कि एस.पी.डी. और डी.एस.पी.डी. की निगरानी में सी.आई.ए.-2 मलोट की एक टीम ने मलोट-फाजिल्का रोड पर गांव पन्नीवाला फत्ता दाना मंडी के नजदीक एक ट्रक नंबर पीबी-03 एजे-9652 शकी हालत में दिखा।

ट्रक के पास 2 व्यक्तियों की गतिविधियों पर शक होने पर पुलिस ने उन्हें रोककर पूछताछ की, जिन्होंने अपने नाम बूटा सिंह पुत्र निरंजन सिंह निवासी ताज वाली बस्ती श्री मुक्तसर साहिब तथा लवतटेन सिंह उर्फ ​लव पुत्र जगविन्द्र सिंह निवासी ढाणी चिराग गांव जंडवाला भीमेशाह जिला फाजिल्का बताए। जब ट्रक की तलाशी ली गई तो अंदर तिरपाल ढका हुआ था और प्याज भरा हुआ था। जब उन थेलों को खोलकर जांच की गई तो उनमें से 11 गट्टो में चूरा पोस्त बरामद हुआ, प्रत्येक थैले का वजन 30 किलोग्राम था, कुल 3 क्विंटल 30 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ। इस सम्बन्ध में सी.आई.ए.-2 मलोट ने थाना कबरवाला में उक्त आरोपियों विरुद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट तहत मामला पंजीकृत किया गया है। पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल कर रही है ताकि आगे और खुलासे किए जा सकें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News