Police Action : चूरा-पोस्त की सप्लाई करने वाला आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2023 - 10:44 PM (IST)

जालंधर : बस्तीयात इलाके में चूरा-पोस्त की सप्लाई करने वाले आरोपी को सी.आई.ए. स्टाफ की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी से 10 किलो चूरा-पोस्त बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है। सप्लायर की पहचान तरलोक सिंह पुत्र फुग्गण सिंह निवासी गांव लाटियांवाला कपूरथला के रूप में हुई है।
सी.आई.ए. स्टाफ के इंचार्ज इंदरजीत सिंह ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बस्तीयात इलाके में कुछ समय से चूरा-पोस्त की सप्लाई दे रहा है। पुलिस ने आरोपी को दबोचने के लिए शेर सिंह कालोनी के नजदीक ट्रैप लगा लिया। जैसे ही हाथ में बोरी लिए पैदल आ रहे व्यक्ति ने पुलिस को देखा तो उसने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे काबू कर लिया। जब उससे बोरा छीनकर तलाशी ली तो उसमें से 10 किलो चूरा-पोस्त बरामद हुआ। आरोपी को पुलिस ने रिमांड पर लिया है जिससे उसके लिंक खंगाले जा रहे हैं।