महानगर में Bar संचालक खिलाफ पुलिस का एक्शन, केस दर्ज, जानें मामला
punjabkesari.in Sunday, Dec 04, 2022 - 07:29 PM (IST)

जालंधर : महानगर में एक मशहूर बार एंड रैस्टोरैंट संचालक पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। बताया जा रहा है शहर के गुरू नानक मिशन चौक स्थित Peddlers Bar एंड रैस्टोरेंट के संचालक पर्व अग्रवाल और मैनेजर पर नियमों की अवेहलना करने के आरोप में FIR दर्ज की गई है।
बता दें कि शनिवार रात उक्त बार में आधी रात 2 बजे तक ग्राहकों को शराब परोसी जा रही थी, जिसकी भनक लगते ही पुलिस ने तुरंत एक्शन में आते हुए उक्त बार पर रेड की और पब के मालिक पर्व अग्रवाल मैनेजर विकास कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। बता दें कि शहर में पुलिस ने शहर में रैस्टोरेंट पब और बार के बंद होने का समय रात्रि 11 बजे का रखा हुआ है, लेकिन बावजूद इसके कई पब और बार संचालक इन नियमों का पालन करते नजर नहीं आ रहे, जिसके मद्देनजर ही पुलिस ने उक्त बार संचालक पर शिकंजा कसा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here