नश तस्करों के खिलाफ Police Action: नशीले पदार्थों सहित 3 गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Jun 12, 2023 - 06:07 PM (IST)

पटियाला : नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में पटियाला पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में 3 व्यक्तियों गिरफ्तार किया है। पहले केस में थाना लाहौरी गेट की पुलिस ने एस.एच.ओ. रमनप्रीत सिंह के नेतृत्व में रोहित पुत्र मलकीत सिंह निवासी बैक साईड पाल पैट्रोल पम्प भीम नगर सफावादी गेट पटियाला को 10 ग्राम नशीले पाउडर समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक ए.एस.आई. इन्द्रजीत सिंह पुलिस पार्टी समेत एस.एस.टी. नगर पटियाला में मौजूद थे, जहां उक्त व्यक्ति को जब शक के आधार पर रोक कर चैक किया गया तो उससे 10 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ। जिसके खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
दूसरे केस में थाना सदर पटियाला की पुलिस ने एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर कुलविन्दर सिंह का नेतृत्व नीचे 2 व्यक्तियों को 20 ग्राम नशीले पाउडर समेत गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम अश्वनी कुमार पुत्र मोहर लाल निवासी मेन बस अड्डा घगा और रजिन्दर सिंह पुत्र बलबीर सिंह निवासी गांव सागरा थाना पातड़ां शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक बलदेव सिंह पुलिस पुलिस पार्टी समेत अनाज मंडी भुनरहेड़ी में मौजूद थे, जहां उक्त व्यक्तियों को कार में आते को जब शक के आधार पर रोक कर चैक किया गया तो उनसे 20 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया गया। पुलिस ने दोनो के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here