शराब तस्करों पर पुलिस का Action, 17 पेटियां अवैध शराब सहित 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2023 - 11:39 PM (IST)

माहिलपुर (जसवीर) : थाना माहिलपुर की पुलिस ने 17 पेटियां अवैध शराब सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत उप-पुलिस कप्तान सब-डिवीजन गढ़शंकर के दिशा-निर्देशों के तहत पुलिस प्रभारी माहिलपुर बलविंदर सिंह जोरा की देखरेख में ए.एस.आई. ऊंकार सिंह चौकी प्रभारी साला खुर्द थाना माहिलपुर गश्त के दौरान गांव जस्सोवाल नजदीक भटपुर जट्टां मौड़ पर मौजूद थे। इसी गांव भटपुर की तरफ से एक कार मारुति पी. बी. 05 एल 6585 आ रहा था। कार में रमनदीप पुत्र गुरदेव निवासी बड़ेसर थाना गढ़शंकर और बलजिंदर कुमार पुत्र केवल कृष्ण निवासी बड़ेसर थाना गढ़शंकर से 17 पेटियां अवैध शराब बरामद हुई। गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ माहिलपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News