Police Action : कार सवार ड्रग मनी व हैरोइन सहित गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2023 - 11:37 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): थाना सदर बलाचौर की पुलिस ने 10 ग्राम हैरोइन तथा 30 हजार रुपए ड्रग मनी के साथ मर्सिडीज कार सवार 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। एस.एच.ओ. जरनैल सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी दौरान गश्त गांव भद्दी में मौजूद थी कि नूरपुर साइड की ओर से आ रही एक मर्सिडीज कार को रोक कर जब जांच को कार में सवार पंकज कुमार तथा दविन्दर सिंह से 10 ग्राम हैरोईन तथा 30 हजार रुपए ड्रग मनी बरामद हुई। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना सदर बलाचौर में एन.डी.पी.एस. तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।