शक के आधार पर पुलिस की कार्रवाई, रिवाल्वर, हैरोइन व ड्रग मनी सहित आरोपी किए गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Apr 15, 2023 - 01:39 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी : पुलिस ने 2 आरोपियों को 1 रिवाल्वर, 5 ग्राम हैरोइन व 7,000 ड्रग मनी सहित गिरफ्तार किया। सब-डिवीजन सुल्तानपुर लोधी के नवनियुक्त डी.एस.पी. बब्बनदीप सिंह ने नवनियुक्त थाना प्रमुख सुल्तानपुर लोधी इंस्पैक्टर शिवकंवल सिंह की मौजूदगी में बताया कि ए.एस.आई. बलदेव सिंह जब पुलिस पार्टी सहित गश्त करते हुए सुल्तानपुर लोधी के मोहल्ला अरोड़ा रास्ता में मौजूद थी तो एक कार आती दिखाई दी। पुलिस ने ड्राइवर को टार्च की रोशनी से रुकने का इशारा किया तो चालक ने अचानक कार भगा कर पीछे मोड़ने की कोशिश की, जिसको पुलिस ने संदेह के आधार पर रोक लिया।
पूछताछ के दौरान उक्त ने अपना नाम बूटा सिंह उर्फ बाबा निवासी दीपेवाल बताया और उसकी साथ वाली सीट पर बैठे नौजवान का नाम पूछा तो उसने अपने नाम राकेश कुमार मोहल्ला ललारियां बताया। डी.एस.पी. ने बताया कि एस.आई. अर्जन सिंह पुलिस चौकी डल्ला द्वारा तलाशी लेने पर कार के डैशबोर्ड में से मोमी लिफाफा मिला, जिसमें से 5 ग्राम हैरोइन, 7000 रुपए ड्रग मनी व एक रिवाल्वर बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया गया और पूछताछ करने पर और भी नशीला पदार्थ मिलने की संभावना है।
डी.एस.पी. ने बताया कि राकेश कुमार उर्फ कस्तूरी लाल के खिलाफ पहले भी 2 मामले दर्ज हैं, जिनमें से एक 11 अगस्त 2020 को और दूसरा 6 अप्रैल 2016 को दर्ज हुआ है। डी.एस.पी. बब्बनदीप ने सवालों के जवाब में बताया कि यह ढोंगी बाबा नशा स्मगलिंग के मामले में काबू किया गया है, जोकि बाबे वाला चोला पहन कर गैर-कानूनी धंधा करता था, जिस संबंधी ओर जांच की जा रही है।
8 किलो चूरा-पोस्त बरामद
एक अन्य मामले में एस.आई. निर्मल सिंह सी.आई.ए स्टाफ कपूरथला सहित पुलिस पार्टी क्षेत्र तोती नजदीक चैकिंग पर थे। इस दौरान कच्चे मार्ग की ओर से एक नौजवान पैदल अपने सिर पर भारी-भरकम बोरा प्लास्टिक का उठाए आता दिखाई दिया, जो पुलिस पार्टी को देख कर बोरा फैंक कर मौके से फरार हो गया। उक्त द्वारा फैंके गए बोरे की तलाशी लेने पर पता चला कि उसमें 8 किलो चूरा पोस्त था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरु कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here