Police Action : 1 किलो 200 ग्राम अफीम सहित एक गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2023 - 10:09 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): सी.आई.ए. स्टाफ नवांशहर की पुलिस ने 1 किलो 200 ग्राम अफीम सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सी.आई.ए. इंचार्ज इंस्पैक्टर अवतार सिंह ने बताया कि एस.आई. सुरिन्दर सिंह की पुलिस पार्टी दौराने गश्त संदिग्ध लोगों की तलाश में सी.आई.ए. स्टाफ से बाईपास महालो-महिंदीपुर बाईपास से होते हुए गांव चूहडपुर की ओर जा रही थी कि गांव कुलाम के नजदीक दूसरी ओर से आ रही सफेद रंग की कार के चालक ने पुलिस पार्टी को देख कर अपनी गाड़ी की ब्रेक लगा कर पीछे की ओर मोड़ने का प्रयास किया, परन्तु बारिस की बजह से कीचड़ होने के चलते उसकी कार फिसल कर खेतों में उतर गई तथा बंद हो गई।
पुलिस कर्मचारियों की मदद से उक्त कार चालक को काबू करके फैंके गए लिफाफे की जांच की तो उसमें से 1 किलो 200 ग्राम अफीम बरामद हुई। इंस्पैक्टर अवतार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान विजेन्दर पुत्र चंद्रपाल निवासी तिंगाई, अलीगंज जिला ब्रेली (यू.पी.) के तौर पर हुई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

लेबनान में अमेरिकी दूतावास के बाहर गोलीबारी

गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हो सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, PM मोदी ने किया आमंत्रित

बेंगलुरु जैविक उद्यान में 16 हिरणों की मौत, वन मंत्री ने चिड़ियाघरों को हाई अलर्ट पर रहने का दिया निर्देश

हापुड़ में बड़ा हादसा: दीवार तोड़कर ढाबे में घुसा बेकाबू कैंटर; खाना खा रहे 4 लोगों की दर्दनाक मौत