Police Action : अफीम बेचने वाला गिरफ्तार, सप्लाई देने वाला पूर्व सिपाही नामजद
punjabkesari.in Saturday, May 06, 2023 - 04:36 PM (IST)

सिधवां बेट (चाहल) : पुलिस ने 750 ग्राम अफीम व बाइक सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जबकि उसे अफीम की सप्लाई करने वाला पूर्व सिपाही को इस मामले में नामजद कर उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। थाना सिधवां बेट के इंचार्ज करमजीत सिंह ने बताया कि ए.एस.आई. बलविन्द्र सिंह सहित साथी मुलाजिमों के साथ गश्त दौरान किशनपुरा चौक सिधवां बेट मौजूद थे तो मुखबिर ने सूचना दी कि कुलदीप सिंह पुत्र स्व. प्यारा सिंह निवासी गांव खैहरा फूल सिंह अफीम बेचने का धंधा करता है। जिसे अफीम बेचने के लिए पूर्व सिपाही कुलदीप सिंह पुत्र अंग्रेज सिंह निवासी श्रीगंगानगर, राजस्थान ने सप्लाई की है। नाकाबंदी दौरान पुलिस ने कुलदीप सिंह को रोक कर तलाशी ली तो उससे 7.50 ग्राम अफीम व बाइक बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी खिलाफ थाना सिधवां बेट में मामला दर्ज कर दूसरे आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।