Police Action : युवक देसी पिस्टल सहित गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2023 - 11:53 PM (IST)

होशियारपुर (राकेश) : जिला पुलिस प्रमुख सरताज सिंह चाहल के दिशा-निर्देशों पर चलाए गए सर्च अभियान के तहत एक 22 वर्षीय युवक को देसी पिस्टल सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए डी.एस.पी. पलविंदर सिंह ने बताया कि थाना माडल टाऊन के तहत आते पुरहीरा चौकी इंचार्ज एस. आई. राजिन्द्र कुमार ने पुलिस पार्टी सहित रामनगर चौक में नाकाबंदी की हुई थी।
इसी दौरान एक युवक को रोककर तलाशी ली तो उसे एक देसी पिस्टल सहित गिरफ्तार कर लिया। नाम पता पूछने पर अपना नाम शिवम कुमार पुत्र पप्पू कुमार वासी जट्टां मोहल्ला आदमपुर बताया। जांच दौरान पता चला है कि आरोपी यह पिस्टल अलीगढ़ से लेकर आया है। उन्होंने कहा कि आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी कि वह यह अस्ला किस को सप्लाई करता है या फिर किसी बारदात को अंजाम देने की फिराक में था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News