सवालों के घेरे में पुलिस प्रशासन, केंद्रीय जेल में फिर बरामद हुए मोबाइल फोन

punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2023 - 10:51 AM (IST)

कपूरथला : केन्द्रीय जेल जालंधर व कपूरथला में विगत रात्रि सी.आर.पी.एफ. तथा जेल पुलिस द्वारा चलाई गई सांझी चैकिंग मुहिम के दौरान 6 मोबाइल, 5 सिम कार्ड तथा अन्य सामान बरामद किया गया। जेल प्रशासन की शिकायत पर थाना कोतवाली कपूरथला की पुलिस ने एक अज्ञात आरोपी सहित 8 हवालातियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार ए.डी.जी.पी. जेल अरुणपाल सिंह के आदेशों पर प्रदेश भर की जेलों में चल रही विशेष सर्च मुहिम के तहत केन्द्रीय जेल जालंधर व कपूरथला के सुपरिंटैंडैंट इकबाल सिंह धालीवाल की निगरानी में सी.आर.पी.एफ. तथा जेल पुलिस ने सांझे तौर पर सर्च मुहिम चलाई थी। विभिन्न बैरकों में बड़े स्तर पर चैकिंग की गई तथा हवालातियों के सामान की जांच की गई। इस दौरान जेल कॉम्प्लैक्स से 6 मोबाइल फोन, 5 सिम कार्ड तथा बैटरियां बरामद हुईं।

थाना कोतवाली पुलिस ने जेल प्रशासन की शिकायत पर 1 अज्ञात आरोपी सहित 8 हवालातियों संदीप सिंह उर्फ कालू पुत्र राधेश्याम निवासी खलवाड़ा गेट, फगवाड़ा, मनी पुत्र बलदेव राज निवासी दीना जालंधर कैंट, हवालाती सुरजीत लाल उर्फ बावा पुत्र जसवंत लाल निवासी जंडूसिंघा, जिला जालंधर, माणिक बबर उर्फ मनू पुत्र दीप बबर निवासी बस्ती बावा खेल जालंधर, बलविन्दर सिंह उर्फ राजा पुत्र मनजीत सिंह निवासी माट वाली गली, करतारपुर जिला जालंधर, गुरजंट सिंह उर्फ जंटा पुत्र प्यारा सिंह निवासी काला संघिया रोड जालंधर, अमनदीप सिंह उर्फ अमना पुत्र आत्मा सिंह निवासी सैंचा सुल्तानपुर लोधी तथा एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। गिरफ्तार हवालातियों के पास जेल काम्प्लैक्स में किस तरह बरामद मोबाइल फोन पहुंचे तथा इनको पहुंचाने वाले लोग कौन थे। इस संबंधी जल्द ही नामजद हवालातियों को पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर थाना कोतवाली लाया जाएगा।

100 दिनों में बरामद हुए 90 मोबाइल

प्रदेश की जेलों में भारी सख्ती के बावजूद भी लगातार मोबाइल फोन की बरामदगी ने जहां जेल प्रशासन की नींद उड़ा दी है, वहीं प्रदेश की सबसे बड़ी जेलों में शुमार होने वाली केन्द्रीय जेल कपूरथला व जालंधर में इस वर्ष के पहले 100 दिनों के दौरान सी.आर.पी.एफ. तथा जेल पुलिस ने 90 के करीब मोबाइल बरामद किए हैं। गौर हो कि केन्द्रीय जेल कपूरथला व जालंधर सहित प्रदेश की लगभग सभी बड़ी जेलों में पंजाब पुलिस तथा जेल पुलिस के साथ साथ सी.आर.पी.एफ. की टीमें भी तैनात हैं, इसके बावजूद मोबाइल फोन का लगातार बरामद होना कई बड़े सवाल खड़े कर रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News