गुरुद्वारा साहिबों के चारों तरफ लगे नाके,श्रद्धालुओं को हाथ-जोड़कर वापिस भेज रही है पुलिस

punjabkesari.in Monday, Apr 06, 2020 - 12:05 PM (IST)

अमृतसरः  श्री हरमंदिर साहिब, गुरुद्वारा शहीद गंज साहिब और इनके साथ लगते गुरुद्वारा साहिबा में हर रविवार को श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में भीड़ देखने को मिलती थी। पर कोरोना वायरस के बरपे  कहर के कारण एहितायत के तौर पर पुलिस प्रशासन की तरफ से श्री हरमंदिर साहिब और अन्य गुरुद्वारा साहिबों के चारों तरफ नाके लगा कर श्रद्धालुओं को हाथ जोड़ कर वापिस भेजा जा रहा है।

इसके चलते कुछ श्रद्धालु बाहर से ही नतमस्तक होकर चले गए। अगर यह कह लें कि श्रद्धा के आगे किसी का जोर नहीं चलता तो इस नाजुक समय यह कहां तक सही होगा, इसके बारे में कुछ कह नहीं सकते। अमृत समय जालंधर से 3 श्रद्धालु विशएष आज्ञा लेकर दरबार साहिब में नतमस्तक होने आए। जब  श्री गुरु रामदास अस्पताल के स्टाफ की तरफ से  थर्मल स्क्रीनिंग उपरांत आने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह पिछले 25 -30 सालों से हर रविवार सेवा करने आते हैं, आज भी डी. सी. साहिब की इजाजत लेकर आए हैं। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए डिप्टी कमिशनर की तरफ से स्पैशल आज्ञा लेकर फ्री बस सेवा के द्वारा बहुत सी यात्रियों को उनके घरों तक पहुंचा दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News