50 हजार रिश्वत लेता जी.एस.टी. का राज्य कर अधिकारी गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, May 15, 2019 - 08:16 AM (IST)

लुधियाना(महेश): विजीलैंस विभाग की आर्थिक अपराध शाखा ने आज सेवा एवं वस्तु कर विभाग (जी.एस.टी.) के राज्य कर अधिकारी को एक फर्म का जी.एस.टी. नंबर निरस्त न करने की एवज में 50,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। 

शाखा के सीनियर पुलिस कप्तान परमजीत सिंह विर्क ने बताया कि आरोपी अमरदीप सिंह नंदा (43) ने परिवादी उमेश कुमार की कोहाड़ा के निकट बुढेवाल स्थित जलधारा कोट स्पिन प्राइवेट लि. नामक फर्म का जी.एस.टी. नंबर निरस्त करने के लिए जारी किए नोटिस में उसकी मदद करने की एवज में 50,000 रुपए की डिमांड की। परिवादी की शिकायत का सत्यापन करने के बाद मंगलवार को लुधियाना जोन-3 के राज्य कर अधिकारी नंदा को सरकारी गवाहों की मौजूदगी में उप-पुलिस कप्तान रमनदीप सिंह भुल्लर की टीम ने 50,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।  उन्होंने बताया कि उमेश की फर्म में कुछ समय से कोई भी उत्पादन नहीं हो रहा था, जिसके चलते नंदा ने उसका जी.एस.टी. नंबर कैंसिल करने के लिए नोटिस निकाला था, जबकि इससे पहले नंदा ने उमेश की दूसरी फर्म उमेश स्पीनिंग प्राइवेट लि., जिसके डायरैक्टर उसके दादा व ताया हैं, का जी.एस.टी. नंबर निरस्त कर दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News