घर में जिला परिवहन कार्यालय के समानांतर ऑफिस चला रहा जालसाज ‘डी.टी.ओ.’ गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Mar 09, 2019 - 09:03 AM (IST)

लुधियाना(महेश): सलेम टाबरी पुलिस ने ‘डी.टी.ओ.’ के नाम से चर्चित जालसाज को गिरफ्तार किया है जोकि डी.टी.ओ. के जाली हस्ताक्षर करके लोगों को वाहनों की रजिस्ट्रेशन, इंश्योरैंस इत्यादि जारी कर रहा था। आरोपी अपने घर में जिला परिवहन कार्यालय के समानान्तर अपना कार्यालय चला रहा था।
एडीशनल डी.सी.पी. गुरप्रीत सिंह सिकंद ने प्रैसवार्ता में बताया कि पकड़े गए आरोपी की शिनाख्त हरि सिंह नगर निवासी सुरेश कुमार (58) के रूप में हुई है जोकि बी.ए. पास है। आरोपी के खिलाफ पहले से डिवीजन नंबर 3 व 6 में भी फर्जी लाइसैंस व रजिस्ट्रेशन के मामले दर्ज हैं जोकि पिछले डेढ़ दशक से इस गोरखधंधे में शामिल है। उसके पास से पंजाब, हरियाणा, बिहार, हिमाचल प्रदेश व महाराष्ट्र के अतिरिक्त कई राज्यों के परिवहन विभाग की 71 जाली मोहरें बरामद की हैं। आरोपी उस वक्त पुलिस की पकड़ में आया जाया जब असिस्टैंट पुलिस कमिश्नर मुख्तियार राय की देखरेख में इंस्पैक्टर विजय शर्मा की टीम ए.एस.आई. जिंदर लाल सिद्धू, हैड कांस्टेबल केवल कृष्ण आदि ने सूचना के आधार पर डेरा बाजीगर के कश्मीर सिंह (32) नामक एक कबाडि़ए को किया जोकि चोरी के वाहन खरीदता था। उसके कब्जे से एक चोरीशुदा मोटरसाइकिल व 4 कारों के पुर्जे बरामद हुए।
हालांकि उक्त आरोपी को वीरवार जेल भेज दिया गया है लेकिन पूछताछ में उसने खुलासा कि जिन कारों के पुर्जे बरामद हुए, वे प्रेम सिंह, जस्सी व आकाश नामक वाहन चोरों ने चंडीगढ़ इत्यादि इलाकों से चुराकर उसे औने-पौने दामों में बेची थी। तब पुलिस ने जस्सी व आकाश को गिरफ्तार करके जेल दिया था लेकिन प्रेम पुलिस के हाथ नहीं लगा था। प्रेम और आकाश आपस में रिश्तेदार हैं।
प्रेम की निशानदेही पर 5 मोटरसाइकिल, 3 एक्टिवा व 2 मारुति कारें बरामद की गई, जो उसने जाली रजिस्ट्रेशन व इंश्योरैंस बनवाकर आगे बेच दी थी जिनमें एक मारुति कार वह भी थी जो 26 फरवरी 2019 को सलेम टाबरी दाना मंडी इलाके से चोरी हुई थी और उसके प्रेम सिंह के पास होने की पुलिस को सूचना मिली थी।
आरोपी से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने खुलासा किया कि जाली रजिस्टे्रशन व इंश्योरैंस उसने सुरेश से बनवाई थी। सुरेश कितने लोगों को जाली रजिस्टे्रशन, इंश्योरैंस, लाइसैंस इत्यादि जारी कर चुका है, उसे खुद इसकी जानकारी नहीं है।
100 से अधिक वाहनों को लगा चुके हैं ठिकाने
सिकंद ने बताया कि अब तक की गई पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि यह गैंग 100 से अधिक वाहनों को ठिकाने लगा चुका है जिसमें कइयों के तो इन्होंने पुर्जे-पुर्जे करने खुर्द-बुर्द कर दिया, जबकि कइयों की जाली रजिस्ट्रेशन व इंश्योरैंस करके आगे बेचा जा चुका है जिनका पता लगाया जा रहा है।
प्रेम पर दर्ज हैं कई मामले
विजय ने बताया कि प्रेम पर सलेम टाबरी व दरेसी में 3 मामले दर्ज हैं, जबकि ऊधमपुर में नशा तस्करी का मामला दर्ज है। उसने काफी समय जम्मू जेल में भी बिताया है। इनके पकड़े जाने से केवल सलेम टाबरी
इलाके के ही एक दर्जन से अधिक मामले सुलझ गए हैं।