नायब तहसीलदार भर्ती मामला: पुलिस ने 2 उम्मीदवारों को किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Nov 20, 2022 - 09:00 AM (IST)

पटियाला: पटियाला पुलिस ने नायब तहसीलदारों की भर्ती के मामले में 2 उम्मीदवारों बलराज सिंह उर्फ विक्की निवासी गांव बसोहरा थाना मूनक जिला संगरूर और वरिंद्रपाल चौधरी निवासी गांव देधना थाना घग्गा, जिसका 21वां रैंक आया था, को गिरफ्तार किया है। एस.एस.पी. वरुण शर्मा ने बताया कि दोनों को पुख्ता सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले पटियाला पुलिस की तरफ से इस मामले में नवराज चौधरी उर्फ गोगी, गुरप्रीत सिंह उर्फ गुरी, जतिन्द्र सिंह उर्फ मक्खन, सोनू कुमार और वजिन्द्र सिंह को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। बलराज सिंह और वरिन्द्रपाल चौधरी को माननीय अदालत में पेश करके उनका पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।
इस मामले में थाना कोतवाली में केस दर्ज है, जिसकी जांच दौरान पाया गया था कि 22 मई को नायब तहसीलदारों की हुई भर्ती के मामले में गैर कानूनी तरीकों के साथ इलैक्ट्रानिक उपकरणों द्वारा जो परीक्षा पास की गई थी, उसमें जहां नकल करवाने वालों को गिरफ्तार कर लिया गया था, वहां अब तक की जांच में यह सामने आया है कि बलराज सिंह और वरिन्द्रपाल चौधरी ने नकल के द्वारा यह परीक्षा पास की है। यहां वर्णनयोग्य है कि यह एक बहुत बड़ा घोटाला है, जिसको पटियाला पुलिस ने ब्रेक किया है और पटियाला पुलिस की तरफ से ही इसकी जांच की जा रही है। इस मामले में सी.आई.ए. स्टाफ पटियाला द्वारा एस.पी.डी. हरबीर सिंह अटवाल व काउंटर इंटेलिजेंस के मैडम सिमरत कौर की अगुवाई में जांच की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here