Police ने महिला सहित 6 लोगों को किया गिरफ्तार, हेरोइन व ड्रग मनी बरामद
punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2024 - 07:57 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_06_088040048arrest.jpg)
मोगा : पंजाब सरकार के आदेशों पर मोगा पुलिस द्वारा नशों के खिलाफ चलाए जा रहे अलग-अलग आप्रेशनों के तहत हेरोइन, नशीली गोलियां तथा ड्रग मनी बरामद करके महिला समेत 6 काबू किया है। इस संबंधी जिला पुलिस अधीक्षक विवेकशील सोनी ने बताया कि थाना धर्मकोट के थानेदार चरनजीत सिंह ने गश्त दौरान बलवंत सिंह निवासी गांव नूरपुर हकीमां को काबू करके उससे 10 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। थाना सदर मोगा के प्रभारी इंस्पेक्टर जतिन्द्र सिंह की अगुवाई में सहायक थानेदार वीरपाल कौर द्वारा गश्त दौरान बलजिन्द्र सिंह निवासी इंदिरा कालोनी मोगा को काबू करके 4 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
थाना सिटी साऊथ के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रताप सिंह की अगुवाई में सहायक थानेदार वरिन्द्र कुमार द्वारा गश्त दौरान सिद्धांत चांवरियां उर्फ प्रिंस निवासी इंदिरा कालोनी मोगा को काबू करके उससे 5 ग्राम हेरोइन बरामद की। थाना सिटी मोगा के प्रभारी जसवीर सिंह की अगुवाई में सहायक थानेदार साहब सिंह तथा थानेदार वीरपाल कौर ने पुलिस पार्टी समेत कासो आप्रेशन दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कर्मजीत कौर निवासीर साधांवाली बस्ती मोगा निवासी कर्मजीत कौर को काबू करके उससे 5 ग्राम हेरोइन तथा 8 हजार रुपए ड्रग मनी बरामद की।
थाना समालसर के थानेदार जसविन्द्र सिंह ने पुलिस पार्टी समेत गश्त दौरान अंग्रेज सिंह तथा अर्शदीप सिंह उर्फ काली दोनों निवासी गांव भलूर को करके उनसे नशे के तौर पर प्रयोग की जाती 90 नशीली गोलियां बरामद की है। सारे कथित आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं, जिनको पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here