पुलिस ने हेरोइन व लाखों की ड्रग मनी सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2023 - 07:59 PM (IST)

कपूरथला : सी.आई.ए. स्टाफ कपूरथला पुलिस ने एक बड़े ड्रग नेटवर्क गिरोह का भंडाफोड़ कर एक आरोपी को 180 ग्राम हेरोइन, 10 लाख रुपये की ड्रग मनी और एक स्कॉर्पियो कार सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस संबंध में सीआईए स्टाफ कपूरथला में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए डी.एस.पी. (डी) बरजिंदर सिंह ने कहा कि एस.एस.पी. कपूरथला राजपाल सिंह संधू के आदेश पर जिले भर में चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत सुपरविजन में कार्रवाई करते हुए एसपी (डी) रमनिंदर सिंह, सीआईए स्टाफ कपूरथला के प्रभारी इंस्पेक्टर जरनैल सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ कांजली मार्ग पर नाकाबंदी की।
इसी दौरान मुखबिर खास की सूचना पर तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो गाड़ी चालक ने तेज गति से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने पीछा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की गाड़ी की तलाशी के दौरान 180 ग्राम हेरोइन, 10 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद हुई। आरोपी से उसका नाम व पता पूछा तो उसने अपना नाम लवप्रीत सिंह पुत्र मंजीत सिंह वासी गांव डोगरानवाल थाना सुभानपुर बताया। आरोपी ने खुलासा किया कि वह काफी समय से ड्रग तस्करी का काम कर रहा है और उसके खिलाफ अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में ड्रग बरामदगी के 3 मामले दर्ज हैं। आरोपी ने खुलासा किया कि उसके पास से बरामद 10 लाख रुपए की ड्रग मनी ड्रग्स बेचकर कमाई गई थी। कर्मचारी लवप्रीत सिंह ने यह भी खुलासा किया कि बरामद स्कॉर्पियो कार उसने नशे के कारोबार से अर्जित 12 लाख रुपए की नकदी से खरीदी थी।
डीएसपी (डी) बरजिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी ने नशे के कारोबार से कितनी संपत्ति बनाई है और उसके साथ कौन-कौन से लोग जुड़े हुए हैं, इसे लेकर पूछताछ का दौर जारी है। पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है। इस प्रेस कांफ्रेंस में सीआईए स्टाफ कपूरथला के प्रभारी इंस्पेक्टर जरनैल सिंह भी मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here