जनाब! इसमें मक्की है...जब खोला ट्रक का डाला तो पुलिस के उड़े होश
punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 11:37 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_12image_11_36_584732511accusedarrest.jpg)
फाजिल्का: पंजाब में नशा तस्करी को खत्म करने के लिए चलाए गए अभियान में पंजाब पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। दरअसल, फाजिल्का की स्टेट स्पेशल सेल पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस पुलिस ने मुखबिर से मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 425 किलो डोडा-पोस्त बरामद किया है।
इस सूचना के आधार पर जब नाकाबंदी कर इस ट्रक को रोका गया तो चालक ने बताया कि इसमें मक्का लदा हुआ है। पुलिस ने जब ट्रक की डिक्की खोलकर जांच की तो उनके होश उड़ गए। इस ट्रक में मक्का नहीं बल्कि करीब 425 किलो डोडा पोस्त लदा हुआ था। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को कब्जे में ले लिया और 4 आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया, जिनमें से 2 राजस्थान के हैं, जबकि 2 पंजाब के फाजिल्का जिले के हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here