Police ने देह व्यापार के अड्डे का किया पर्दाफाश, आपत्तिजनक हालत में मिले लड़के-लड़कियां
punjabkesari.in Saturday, Oct 28, 2023 - 01:00 PM (IST)

अमृतसर: अमृतसर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक होटल में देर रात पुलिस ने छापा मारा। जानकारी के अनुसार इस दौरान पुलिस ने होटल की जांच की तो बड़ी संख्या में लड़के-लड़कियां गलत काम करते पकड़े गए। इसके बाद सभी को थाने लाया गया।
इधर, थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया कि कल हमें सूचना मिली कि मंडी के पास एक होटल है, जहां देह व्यापार का धंधा चल रहा है। यह धंधा बाहर से लड़कियों को बुलाकर किया जा रहा है और मनचाही रकम भी वसूली जाती है। सूचना मिलते ही पुलिस ने होटल में छापेमारी करके 2 लड़कियां और 5 लड़कों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने जब लड़कियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि हमारी मजबूरी का फायदा उठाकर यह धंधा करवाया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर होटल के मालिक और ग्राहकों को होटल लाने वाले 2 कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here