पुलिस ने लूटपाट गिरोह का किया पर्दाफाश, 4 मोबाइल व एक्टिवा बरामद
punjabkesari.in Monday, Jan 01, 2024 - 04:29 PM (IST)
फरीदकोटः कोटकपूरा सब-डिवीजन की पुलिस ने 4 सदस्यों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह में एक महिला व 3 पुरुष हैं। यह भी पता चला है कि आरोपी नशा के आदी हैं, जो कि नशों की तस्करी के साथ-साथ लूटपात की वारदातों को भी अंजाम देते हैं। इनके पास से चोरी के 4 मोबाइल व एक एक्टिवा बरामद की गई है। यही नहीं आरोपियों ने अपने जुल्म कबूलते हुए बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने फोकल प्वाइंट के पास व्यापारी हरिंद्र आहूजा से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस गिरोह से लूटपाट को अंजाम देने वाला सामान जैसे पेचकस, चाकू, रस्सी, कई तरह की चाबियों के गुच्छा बरामद किया है।
डी.एस.पी. शमशेर सिंह गिल ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों की पहचान मक्खन सिंह, आकाशदीप सिंह, जगसीर सिंह व कुलविंदर कौर के तोर पर हुई है। अदालत से इनका रिमांड लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी ताकि इनके द्वारा अंजाम दी गई अन्य वारदातों का पता चल सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here