नशीले पदार्थ सहित आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, मामला दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2023 - 07:31 PM (IST)

तपा मंडी (गर्ग, शाम): तपा-आलीके मार्ग पर स्थित पुली से तपा पुलिस ने एक युवक को नशीली गोलियों व नशीले पाउडर सहित काबू किया है। मिली जानकारी के अनुसार काबू किए गए व्यक्ति से 4 ग्राम नशीला पाउडर व 6100 नशीली गोलियां बरामद कर मामला दर्ज कर लिया है।

इस संबंध में प्रभारी उपनिरीक्षक चौकी गुरपाल सिंह ने बताया कि एस.एस.पी. बरनाला संदीप मलिक व डी.एस.पी. तपा रविंदर सिंह रंधावा व पी.पी.एस. अधिकारी प्रमुख तपा करण शर्मा की कुशल निगरानी में जब पुलिस पार्टी तपा-आलीके रोड पैट्रोलिंग कर रही थी तो रोड पर नाले के पुल पर बैठे युवक की तलाशी ली। आरोपी ने अपनी पहचान संदीप सिंह उर्फ दरोगा पुत्र ​​जगरूप सिंह के रूप में बताई और जब उसके हाथ में पकड़े लिफाफे को चैक किया तो उसमें से 6100 नशीली गोलियां व 4 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर माननीय न्यायालय में पेश किया है। इस मौके पर हवलदार अमनिंदर सिंह, गुरमेल सिंह, कुलदीप कोर व राज सिंह जैसे पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News