वाहन चोरों पर पुलिस का शिकंजा, चोरीशुदा बाइकों सहित 2 आरोपी काबू
punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2023 - 11:39 PM (IST)

लुधियाना (राज): ऐशपरस्ती के लिए 2 युवक चोर बन गए। उन्होंने शहर के अलग-अलग इलाकों से दर्जन भर वाहन चुरा लिए। चोरीशुदा वाहनों को बेचकर नशा और ऐश करते थे। दोनों आरोपियों को थाना डिवीजन नंबर-4 की पुलिस ने काबू कर लिया है। पकड़े गए आरोपी सुभाष नगर का राकेश और इंदिरा कालोनी का आनंद कुमार है। आरोपियों की निशानदेही पर 11 चोरीशुदा बाइक बरामद हुए हैं जिनमें से 10 स्पलैंडर और एक पल्सर बाइक है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत पेश किया। जहां से अदातल ने आरोपियों को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।
जानकारी देते हुए ज्वाइंट सी.पी. (सिटी) सौम्या मिश्रा ने बताया कि पुलिस को पता चला कि उक्त आरोपी चोरी की वारदातें करते है जोकि इलाके में घूम रहे हैं और चोरीशुदा वाहन बेचने की फिराक में हैं।
जिन्हें नाकाबंदी दौरान दबोच लिया गया तथा दस्तावेज मांगे तो पता चला कि वाहन चोरीशुदा है। इसके बाद आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई तो उनकी निशानदेही पर 10 और वाहन बरामद हुए। आरोपी बस्ती जोधेवाल, मेहरबान, दरेसी और शहर के अन्य इलाकों में वाहन चोरी करते थे जोकि जल्द अमीर बनकर ऐश की जिंदगी जीना चाहते हैं इसलिए वे वाहन चुराकर उन्हे औने-पौने दामों में बेच देते थे। पुलिस का कहना है कि इससे पहले चोरी कितने वाहन बेच चुके हैं इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है।