घल्लूघारा दिवस: फेसबुक, व्हाट्सएप पर पोस्ट डालने वालों पर 24 घंटे रखी जा रही नजर

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2020 - 04:18 PM (IST)

लुधियाना: घल्लूघारा दिवस को लेकर कमिश्ररेट पुलिस ने इस साल अपनी साइबर टीम पहले ही एक्टिव कर दी है। जिसका काम 24 घंटे फेसबुक, व्हाट्सएप या सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वालों पर नजर रखना होगा। अगर कोई भी हिंसा या लोगों को भड़काने वाले मैसेज अपलोड करेगा तो उसके बारे में ऑफिरों को तुंरत सूचना देगी। इसी के साथ शांतिमय माहौल बनाए रखने की अपील को लेकर बैठके भी आरंभ कर दी गई है। 2019 में 6 जून को चौड़ा बाजार में स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी, जब शिवसेना का एक पोस्टर फाडऩे को लेकर आरंभ हुए विवाद में हिंदू और सिख वर्कर एक-दूसरे के सामने तलवारें लेकर पहुंचे थे। पोस्टर पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह, पूर्व डी.जी.पी. के पी.एस. गिल व जनरल वैद्द की फोटो लगी थी।

डी.सी.पी. हैडक्वार्टर अखिल चौधीर ने बताया कि पुलिस द्वारा 1 से 6 जून तक शहर में 40 प्वाइंटों पर नाकाबंदी करवाई जाएगी। इनमें घंटाघर चौक, गिरजाघर चौक, बस अड्डा, रेखी सिनेमा, जेल रोड टी प्वाइंट कट, ब्राउन रोड, नीला झंडा गुरू द्वारा साहिब शिवाला चौक, नीमवाला चौक, सुभानी बिल्डिंग चौक, जालंधर बाइपास, जगराओं पुल, चीमा चौक, ढोल्लेवाल चौक, दुगरी, फुल्लांवाल चौक, आलमगीर साहिब कट, गुरूद्वारा रेरू साहिब, मॉडल टाऊन गुरू द्वारा बाबा दीप सिंह, सराभा नगर, दंडी स्वामी, इश्मीत चौक मॉडल टाऊन गुरद्वारा बाबा दीप सिंह, सराभा नगर, दंडी स्वामी, इश्मीत चौक मॉडल टाऊन सहित कई अन्य प्वाइंट हैं। इसके अलावा 10 पैट्रोलिंग टीमों का गठन किया गया है जो इलाके में सारा दिन गश्त करेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News