पानी का कहर! सतलुज पुल पर पुलिस तैनात, लोगों से इधर न आने की अपील

punjabkesari.in Tuesday, Aug 26, 2025 - 02:30 PM (IST)

फाजिल्का (सुनील): फाजिल्का के सीमावर्ती इलाकों में आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। यहां सतलुज दरिया में पानी ज्यादा होने के कारण बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। इसे देखते हुए कावांवाली गांव में सतलुज पुल पर पुलिस तैनात कर दी गई है। पुल पर 24 घंटे पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। ये पुलिसकर्मी लोगों को सतलुज पुल पर आने से रोक रहे हैं ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। पुलिस कर्मियों ने लोगों से पुल की ओर न आने की अपील की है। वहीं जो लोग पुल पर पहुंच रहे हैं, उन्हें पुलिसकर्मियों द्वारा पीछे हटाया जा रहा हैं।

पुलिस कर्मियों का कहना है कि पीछे से दरिया में पानी छोड़ा जा रहा है। ऐसे में पुल पर जाने से किसी का भी पैर फिसल सकता है और कोई भी हादसा हो सकता है। सतलुज के बढ़े पानी के कारण लोगों की फसलों के साथ-साथ घरों को भी भारी नुकसान हो रहा है व और नुकसान का खतरा बढ़ता जा रहा है।

गांवों से सटी सड़कों पर भी पानी बह रहा है। इसके चलते कई गांवों का आपसी संपर्क टूट गया है। कावांवाली पत्तन से लेकर विभिन्न सीमावर्ती गांवों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क तक भी 3 से 4 फीट तक पानी बह रहा है। इस दौरान कई लोगों के वाहन बड़ी मुश्किल से यहां से गुजर रहे हैं। इसके साथ ही इलाके की कई अन्य सड़कों पर भी पानी पहुंच गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News