पुलिस कर्मचारी व उसके बेटे की गुंडागर्दी, गर्भवती महिलाओं सहित अन्यों पर किया हमला
punjabkesari.in Tuesday, May 03, 2022 - 01:21 PM (IST)
फिरोजपुर (चोपड़ा): फिरोजपुर के गांव कामल वाला में एक पुलिस कर्मचारी और उसके पुत्र द्वारा वर्दी की धौंस दिखा सरेआम गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है। दूसरी तरफ पीड़ितों के बयानों पर पुलिस की तरफ से पूरे मामले की जांच की जा रही है। अस्पताल में इलाज करवा रहे करनैल सिंह ने बताया कि वह गांव कामल वाला के रहने वाले हैं। उनके गांव के ही रहने वाला संता सिंह पुलिस कर्मचारी है। उसके साथ उनका मामूली जमीनी झगड़ा चलता आ रहा है। जिसकी रंजिश को लेकर गुरदेव सिंह ने अपने साथ कुछ गुंडों और महिलाओं को लेकर उन पर हमला कर दिया। इस हमले में महिलाओं तक को भी नहीं बख्शा गया। गर्भवती महिलाओं को भी गंभीर रुप से घायल किया गया।
घायलों ने बताया कि इस संबंधी वह पुलिस को सूचना दे चुके हैं पर कहीं न कहीं पुलिस भी आरोपी पुलिस कर्मचारी का पक्ष लेती नजर आ रही है। क्योंकि पुलिस की तरफ से अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। उन्होंने पुलिस के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि हमलावरों पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए और उन्हें इंसाफ दिलाया जाए। दूसरी तरफ जब पुलिस के साथ बातचीत की गई तो जांच अधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार के बयानों पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद बनती कार्यवाही की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here