पुलिस ने नाकाम की बड़ी वारदात, हथियारों सहित गैंगस्टर किए गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jan 29, 2023 - 04:12 PM (IST)

मोहाली (प्रदीप) : एंटी नारकोटिक्स कम स्पेशल ऑपरेशन सेल कैंप मोहाली की टीम ने गैंगस्टर हरीश उर्फ ​​काका नेपाली व उसके एक अन्य साथी को 2 अवैध पिस्टल .32 बोर सहित 6 कारतूस .32 बोर के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी एस.आई. हरमिंदर सिंह की देखरेख में जीत राम सहित पुलिस पार्टी के साथ नजदीक शिवालिक सिटी खरड़ में टीम मौजूद थी।

जहां जानकारी मिली कि हरीश उर्फ ​​काका नेपाली पुत्र भरत लाल निवासी मकान नंबर 725 वार्ड नंबर 6 मोहल्ला हरिंद्र नगर जिला फरीदकोट के खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी व गैंगवार के कई मामले दर्ज हैं, अपने साथी जगदीप सिंह उर्फ ​​जागर पुत्र स्वर्गीय वजीर सिंह निवासी गांव सैनी माजरा (प्रेमगढ़) जिला मोहाली के साथ  नंबर पी.बी.-65बीसी-9559 सफेद रंग की कार में सवार होकर अवैध हथियारों सहित नजदीक शिवालिक सिटी खरड़ क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे हैं। 

मुखबिर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा नंबर 24 आर्म्स एक्ट थाना सिटी खरड़ में दर्ज कर आरोपी को पास से ही गिरफ्तार कर लिया गया। गैंगस्टर हरीश उर्फ ​​काका नेपाली ने बताया कि उसकी उम्र 32 साल है, वह 10वीं पास है, शादीशुदा है जो लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप का गुर्गा है। साल 2009 में पहले लूटपाट करने लग पड़ा था और बाद में गैंगवार झगड़े करने लगा। उसके खिलाफ 2009 से अब तक जिला फरीदकोट, जालंधर शहर, बठिंडा, नवांशहर और कपूरथला में हत्या, रंगदारी, मारपीट, डकैती, आर्म्ज एक्ट  के लगभग 17 मामले दर्ज हैं। आरोपी जगदीप सिंह उर्फ ​​जागर की उम्र 27 साल है। 5वीं तक पढ़ाई की और शादी कर ली जिसके खिलाफ पहले कोई मामला दर्ज नहीं हुआ।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News