Big News: पंजाब के इस जिले में पुलिस को Pakistan से आई हेरोइन का मिला पैकेट
punjabkesari.in Friday, Nov 11, 2022 - 08:45 PM (IST)

अमृतसर (गुरिंदर सागर): अमृतसर दिहाती पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को थाना घरिंडा के अंतर्गत आते गांव मुहावा में एक खाली प्लाट में पैकेट दबे होने की सूचना मिली। पुलिस ने तुरन्त वहां पर पहुंच कर जमीन खोदकर जब पैकेट निकाला तो देखकर हैरान रह गई। इस पैकेट पर पाकिस्तान का एडरेस लिखा हुआ है तथा पाकिस्तान फोन नंबर के साथ कंट्री कोड प्लस 92 भी छपा हुआ है। यह पैकेट पीले रंग का है जिसमें 2 किलो हेरोइन बरामद की गई है। फिलहाल एस.एस.पी. दिहाती सवपन शर्मा द्वारा इस संबंधी जल्दी री प्रैस वार्ता की जा सकती है। थाना घरिंडा में इस संबंधी केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here