पुलिस के हाथ लगी सफलता, Heroin व Drug Money सहित 2 व्यक्ति गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2024 - 07:29 PM (IST)
मोगा : नशों के खिलाफ चलाई मुहिम के तहत मोगा पुलिस ने हेरोइन, नशीली गोलियों व ड्रग मनी समेत 2 व्यक्तियों को काबू किया है। इस संबंधी थाना अजीतवाल के सहायक थानेदार संतोख सिंह ने बताया कि जब वह पुलिस पार्टी समेत पुल सुआं कच्चा रास्ता नजदीक कोकरी कलां के पास जा रहे थे।
गुप्त सूचना के आधार पर सर्बजीत सिंह उर्फ सब्बा निवासी गांव कोकरी फूला सिंह को काबू करके उससे 10 ग्राम हेरोइन बरामद की, जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसी तरह थाना सदर के प्रभारी गुरसेवक सिंह ने बताया कि जब सहायक थानेदार जसपाल सिंह पुलिस पार्टी समेत पुल ड्रेन लिंक रोड सद्दा सिंह वाला के पास जा रहे थे।
शक के आधार पर बोहड़ सिंह निवासी गांव पंडोरी खत्रियों को काबू करके उससे 70 नशीली गोलियां तथा 2300 रुपए ड्रग मनी बरामद की गई, जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि काबू किए गए दोनों कथित आरोपियों को पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here