पुलिस को मिली कामयाबी, पिस्तौल सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2023 - 11:34 PM (IST)

तरनतारन (रमन): थाना झब्बाल की पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 2 पिस्तौल, 16 कारतूस व 1 मोटरसाइकिल बरामद किया है। पुलिस तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर माननीय अदालत से रिमांड हासिल कर चुकी है। एस.पी. विशालजीत सिंह ने बताया कि थाना झब्बाल के सब इंस्पैक्टर कुलवंत सिंह अपनी पुलिस पार्टी को साथ लेकर नाकेबंदी कर वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। तब मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों ने नाकेबंदी देख कर फरार होने की कोशिश की। पुलिस ने बिना देरी किए तीनों युवकों को काबू कर लिया। तलाशी की मदद से पुलिस पार्टी ने युवकों से 2 देसी पिस्तौल, 16 कारतूस सहित मोटरसाइकिल बरामद किया। पूछताछ करने पर आरोपियों की पहचान जसकरन सिंह पुत्र निर्वैल सिंह निवासी भुच्चर कलां, दिलावर सिंह उर्फ मोटा पुत्र राजवंत सिंह निवासी कसेल, सागर उर्फ भेडू पुत्र तरसेम मसीह निवासी भोजियां के तौर पर हुई। अब इनके खिलाफ बनती अगली कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News