पुलिस को मिली सफलता : कत्ल के मामले में मुख्य आरोपी को किया काबू
punjabkesari.in Monday, Dec 27, 2021 - 09:52 PM (IST)

अंमृतसर ( गुरिन्दर सागर) : पुलिस को उस समय सफलता मिली जब पिछले दिनों हुए कत्ल के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गुरदासपुर से काबू कर लिया। जानकारी देते हुए ए.सी.पी. मनजीत सिंह ने बताया कि 11 दिसम्बर को सन्दीप गुप्ता अपनी दुकान, जोकि ईस्ट मोहन नगर में है, को बंद करके घर जाने की तैयारी में थे, सन्दीप गुप्ता और उसका पिता अशोक कुमार अपनी इनोवा कार में बैठ गए और लड़का विशेष उर्फ विशू और उसका चालक प्रिंस पुत्र अपनी सैंट्रो कार में बैठ कर घर जाने लगे थे तो तीन नौजवान मोटरसाइकिल सवार ने रोक लिया, जिनमें से एक नौजवान ने हाथ में पिस्तौल पकड़ा हुआ था। विशू को मार देने की नीयत के साथ फायर किया और मौके से दौड़ गए। विशेश गुप्ता को जख्मी हालत में अस्पताल दाख़िल करवाया गया था, जहां इलाज दौरान विशेश गुप्ता की तारीख़ 16 दिसम्बर को मौत हो गई। पुलिस कमिश्नर डा. सुखचैन सिंह गिल के आदेशों पर बनाई गई विशेष SIT जिसका नेतृत्व ज्वाइंट कमिशनर पुलिस की तरफ से किया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस ने मुख्य आरोपी करनदीप सिंह को गिरफ़्तार किया है। जिसका पुलिस रिमांड लिया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी करनदीप सिंह उक्त जिस लड़की के साथ शादी करवानी चाहता था, उसकी सगाई मृतक विशेष गुप्ता के चचेरे भाई शिवम के साथ होने के कारण रंजिश रख रहा था जिसके चलते आरोपी करनदीप सिंह ने विशेष उर्फ विशू को गोलियां मार दी गईं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here