पुलिस के हाथ लगी सफलता, मोटरसाइकिल चोर को किया काबू

punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2024 - 07:29 PM (IST)

पंजाब डेस्क: चंडीगढ़ में सैक्टर-39 थाने की पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान नवांगरांव निवासी अतुल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी की बाइक बरामद कर ली है। सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने आरोपी को जिला अदालत में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

सेक्टर-39 थाना प्रभारी चिरंजीलाल ने बताया कि 18 जुलाई को रमनदीप की बाइक उसके घर के बाहर से चोरी हो गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया था। पुलिस टीम ने मामले की जांच की और बाइक चोर नवांगरांव निवासी अतुल को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई और उसके खिलाफ पहले भी मनीमाजरा थाने में मामला दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News