नशा विरोधी अभियान के तहत पुलिस को मिली कामयाबी, अवैध शराब सहित 4 गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Sep 08, 2022 - 02:24 PM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा): जिला कपूरथला के एस.एस.पी. नवनीत सिंह बैंस द्वारा जिले में चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत थाना सिटी फगवाड़ा की पुलिस ने अवैध शराब का धंधा करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए थाना सिटी फगवाड़ा के एस.एच.ओ. अमनदीप सिंह नाहर ने कहा कि पुलिस को एक विशेष मुखबिर से सूचना मिली थी कि फगवाड़ा में कुछ लोग बलेरो पिकअप और स्कॉर्पियो वाहनों में अवैध शराब ला रहे हैं और वे अवैध रूप से शराब बेच रहे हैं।
उन्होंने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने जब स्थानीय अर्बन एस्टेट के पास चेकिंग की तो मौके से कुलवंत सिंह उर्फ पम्मा पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी गांव बूटा थाना कोतवाली जिला कपूरथला, अमरजीत सिंह उर्फ मिंदी पुत्र जगतार सिंह निवासी गांव बूटा थाना कोतवाली जिला कपूरथला, मंगा सिंह उर्फ मंगा पुत्र जग्गा सिंह निवासी गांव बूटा थाना कोतवाली जिला कपूरथला और गुरविंदर सिंह पुत्र बावा सिंह निवासी कबीर गंज थाना हजारा उत्तर प्रदेश जिला पीलीभीत हॉल निवासी गांव बूटा थाना कोतवाली जिला कपूरथला और वाहनों सहित गिरफ्तार किया गया है।
एस.एच.ओ. ने बताया कि आरोपियों के पास से 20 कैन अवैध शराब बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने सिटी फगवाड़ा थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक पुलिस आरोपी से सख्ती से पूछताछ कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

UP News: ग्राम प्रधान के अच्छे काम को योगी सरकार देगी सम्मान, 9 थीम पर पाने होंगे 100 अंक

Kalashtami: आज आपका हर दुख हरेंगे बाबा भैरव, जानें कैसे

Prayagraj News: दिल दहला देने वाली वारदात, युवक ने प्रेमिका की हत्या कर शव को घर के सेप्टिक टैंक में फेंका

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल