किराएदार रखने वालों को पुलिस की Warning, नहीं किया ये काम होगा सख्त Action

punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 03:44 PM (IST)

खरड़ : अपने घरों में किराएदार रखने वालों के लिए बेहद ही खास खबर सामने आई है। जो भी मकान मालिक अपने मकान में किराएदार या पीजी रखते हैं, उन्हें मकान किराए पर देने के एक सप्ताह के अंदर-अंदर उनका ब्यौरा सिटी पुलिस को देना होगा। सिटी थाने के एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि जिन मकान मालिकों ने पहले से किराएदार या पीजी रखे हुए हैं और अभी तक उनका ब्यौरा पुलिस को नहीं दिया है, वे तुरंत पुलिस को जानकारी दें। अगर किराएदारों के बारे में पूरी जानकारी थाने में जमा नहीं करवाई गई, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अन्य राज्यों से आए छात्र और विभिन्न व्यवसायों से जुड़े लोग भी शिक्षण संस्थानों में किराए पर रहते हैं और इनमें से कुछ आपराधिक पृष्ठभूमि वाले भी हैं। वे सार्वजनिक स्थानों पर किराएदारों को लेकर हंगामा करते हैं, जिससे शहर में कानून व्यवस्था बिगड़ती है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News