भवन निर्माण के विवाद में पुलिस इंस्पैक्टर को कृपाण मार कर किया घायल

punjabkesari.in Wednesday, Aug 05, 2020 - 06:25 PM (IST)

लुधियाना(तरूण जैन): शहर के छावनी मोहल्ला में भवन निर्माण के विवाद में एक सब इंस्पैक्टर को कुछ लोगों ने कृपाण मार कर बुरी तरह से घायल कर दिया। उपचार दौरान सब इंस्पैक्टर के सिर पर 12 टांके लगे हैं। थाना नंबर- 4 की पुलिस ने इस बाबत तीन लोगों के खिलाफ धारा-307 के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपियों में चंदन नगर के ओंकार सिंह, दीपू, बग्गु और कुछ अज्ञात लोग शामिल हैं। 

पुलिस से मिली प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार रात को 2.30 बजे छावनी मोहल्ला में भवन निर्माण चल रहा था और जे.सी.बी. मशीनों के शोर से स्थानीय लोग परेशान हो रहे थे। जब लोगों ने रात को निर्माण का विरोध किया तो पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पैक्टर बिटन कुमार भी अपने घर से बाहर आ गए। उन्होंने निर्माण कर रहे लोगों को बताया कि वह पुलिस लाइन में बतौर सब इंस्पैक्टर तैनात हैं इस पर निर्माण कर रहे लोगों ने उनपर कृपाण से हमला कर दिया। जिन लोगों पर मामला दर्ज किया है उनकी छानबीन की जा रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News