कहीं आपके मोबाइल में तो नहीं ये APP? पुलिस कर रही सख्त कार्रवाई
punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2024 - 01:12 PM (IST)
जालंधर : डब्बा ट्रेडर्स सॉफ्टवेयर के जरीए लोगों की ब्लैक मनी शेयरों में लगा कर धोखाधड़ी और टैक्स चुराने के मामले में हाल ही में नामजद किए सुनार मंगल और राजू की तलाश में पुलिस शहर के आधा दर्जन स्थलों पर छापेमारी की। अभी तक दोनों का सुराग नहीं लग सका है लेकिन पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा क्योंकि इस केस में मंगल और राजू की मुख्य भूमिका है।
सोमवार को कमिश्नरेट पुलिस ने इस मामले में प्रैस नोट जारी किया।
ए.सी.पी. परमजीत सिंह ने कहा कि जतिश अरोड़ा ने 2019 रो शेयर मार्कीट का काम सीखा था जिसके बाद उसने मंडी में अपना दफ्तर खोल लिया। ये लोग डब्बा ट्रेडर्स के जरिए क्लाइंट्स अपने साथ जोडे और उनकी ब्लैकमनी शेयरों में इन्वैस्ट करने लगे। राजू भी इसी तरह क्लाइंट्स जोड़ता था जबकि लाल बजार के सुनार मंगल ने ने करोड़ों रुपए इन्वैस्ट किए हुए थे। उन्होंने कहा कि ये लोग अपने क्लाइंट्स के मोबाइलों पर ए.पी.के. फाइलें स्थापित करके खरीद-फरोख्त करवाते थे।
इस मामले में करन डोगरा पुत्र प्रताप चंद निवासी कालिया कालोनी, अनिल आनंद पुत्र अजय आनंद निवासी किला मोहल्ला, दर्पण सेठ पुत्र हरीश सेठ निवासी साहिबजादा अजीत सिंह नगर और तरुण भारद्वाज पुत्र राकेश निवासी वीनस वैली कालिया कालोनो को भी गिरफ्तार किया गया है। सी.आई.ए. स्टाफ के इंचार्ज सुरिंदर कुमार कंबोज का कहना है कि फरार आरोपी मंगल व राजू ठिकाने बदल बदल कर रह रहे हैं लेकिन जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here