Festival Season से पहले बड़ी योजना बना रही पुलिस
punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2023 - 12:36 PM (IST)

लुधियाना : नवरात्रों की शुरूआत के साथ ही फेस्टीवल सीजन भी आरंभ हो जाएगा। इस दौरान शहर के पुराने बाजार जैसे चौड़ा बाजार, फील्डगंज, गुड़ मंडी, डिवीजन नंबर 3, ब्राऊन रोड, घंटाघर चौक व उसके आसपास के इलाकों में ट्रैफिक जाम की स्थिति से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने पहले से ही योजनाएं बनानी शुरू कर दी है। योजना के तहत पी.सी.आर. सेवा को एक्टिव करना, दुकानदारों से बैठक करना तथा सड़कों से अवैध कब्जे हटाना शामिल है।
बता दें कि नवरात्रि शुरू होते ही बाजारों में भीड़ बढ़ने लगती है। लोग फैस्टीवल सीजन की खरीदारी करने के लिए सड़कों पर उमड़ आते हैं जिससे शहर में ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बिगड़ जाती है। हर वर्ष ट्रैफिक पुलिस द्वारा पहले से ही ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए इंतजाम कर लिए जाते हैं। इस बार भी ट्रैफिक पुलिस की तरफ से दुकानदारों के साथ बैठकें शुरू कर दी गई हैं ताकि आने वाले दिनों में ट्रैफिक जाम की समस्या पेश न आए। दुकानदार संगठनों के साथ बैठक कर उन्हें निवेदन करने के साथ-साथ चेतावनी भी दी जा रही है कि वे अपना सामान दुकानों के बाहर न सजाएं तथा पार्किंग भी उचित ढंग से करें ताकि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों को परेशानी पेश न आए।
इसके साथ ही पी.सी.आर. सेवा को भी अलर्ट पर रखा गया है। पी.सी.आर. सेवा को विशेष हिदायतें दी गई है कि जिन प्वाइंटों पर ट्रैफिक कर्मी नहीं उपलब्ध होते, वहां पर ट्रैफिक जाम खुलवाने में सहायता करें। तीसरी सबसे बड़ी समस्या अवैध कब्जों की है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा नगर निगम से मिलकर शहर में दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध कब्जों को हटाना शुरू कर दिया गया है ताकि अभी से ही फैस्टीवल सीजन को जाम से मुक्त बनाया जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here