देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस की दबिश, 2 युवतियों सहित 4 गिरफ्तार, आंटी फरार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 22, 2020 - 12:48 PM (IST)

लुधियाना(ऋषि): एस.बी.एस. नगर धांधरा रोड पर बेखौफ होकर चलाए जा रहे देह व्यापार के अड्डे पर थाना सदर की पुलिस की तरफ से दबिश दी गई और मौके से 2 युवतियों व 2 ग्राहकों को गिरफ्तार किया गया, जबकि आंटी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गई। 

एस.एच.ओ जगदेव सिंह के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि आंटी अमन द्वारा 3 महीने से घर पर देह व्यापार का धंधा करवाया जा रहा है जिस पर पुलिस ने रेड कर 2 ग्राहकों आकशदीप सिंह निवासी दुगरी और गुरप्रीत सिंह निवासी धांधरा रोड को 2 युवतियों सहित दबोच लिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News