Ludhiana में Immigration कंपनियों पर पुलिस की Raid, मची खलबली

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 09:05 PM (IST)

जगराओं : भारतीयों के डिपोर्ट होने के बाद पंजाब की इमीग्रेशन कंपनियां पुलिस के निशाने पर  हैं तथा एक के बाद एक  इमीग्रेशन कंपनी पर पुलिस की कार्रवाई देखने को मिल रही हैं। वहीं  आज पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण के एस.एस.पी. डॉ. अंकुर गुप्ता के निर्देश पर आज इलाके में कई ट्रैवल एजैंटों के कार्यालयों की जांच की।

इस संबंध में एस.एस.पी. डॉ. अंकुर गुप्ता ने बताया कि उन्होंने जिले की 3 सब डिवीजन रायकोट, जगराओं और दाखा सब डिवीजन के इलाकों में करीब 25 ट्रैवल एजेंटों के लाइसैंस चेक किए हैं जिनमें से कई ट्रैवल एजैंटों के पास लाइसैंस थे और कुछ ने नवीनीकरण के लिए आवेदन किया था। एस.एस.पी. ने कहा कि लुधियाना ग्रामीण क्षेत्र में किसी भी फर्जी ट्रैवल एजैंट को अपना कारोबार चलाने की इजाजत नहीं दी जाएगी और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News