32 ग्रेनेड वाले बयान पर बुरे फंसे बाजवा, चंडीगढ़ आवास पर पहुंची पुलिस
punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 01:54 PM (IST)

पंजाब डेस्क : 32 ग्रेनेड वाले बयान को लेकर प्रताप सिंह बाजवा बुरे फंस गए है। दरअसल सी.एम. भगवंत मान के आदेश के बाद पुलिस जांच के लिए प्रताप सिंह बाजवा के चंडीगढ़ आवास पर पहुंच गई है। जांच करने गई पुलिस टीम का कहना है कि प्रताप सिंह बाजवा ने उन्हें इस बयान का कोई सोर्स नहीं बताया गया।
उन्होंने बताया कि प्रताप सिंह बाजवा ने पूछताछ के दौरान उनके साथ सहयोग नहीं किया। इसके साथ ही कहा कि इस मुद्दे को लेकर जितने में केस अब तक सामने आएं हैं उन सभी को सुलझाया गया है और आगे की जांच की जाएगी। पुलिस टीम ने कहा कि यह सबकी सुरक्षा का मुद्दा है और इसका सोर्स पता किया जाएगा। वहीं खुफिया एजेंसियों के पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है।
बता दें कि प्रताप सिंह बाजवा ने एक निजी चैनल को बयान दिया था कि पंजाब में 50 बम आए हैं, जिनमें से 18 फट चुके हैं और 32 ग्रेनेड बम चलने बाकी हैं। बाजवा के बयान को लेकर सी.एम. मान ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here