पुलिस ने 2 कारों से बड़ी मात्रा में अवैध शराब की बरामद, मौके पर आरोपियों को दबोचा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 23, 2020 - 05:26 PM (IST)

दसूहा (झावर): एसएसपी होशियारपुर नवजोत सिंह माहल और डीएसपी दसूहा अनिल भनोट के दिशा -निर्देश अनुसार अवैध शराब के धंधा को रोकने के लिए बड़े स्तर पर मुहिम चलाई है। इस मुहिम अधीन राष्ट्रीय राज मार्ग पर पुलिस की तरफ से टी पॉइंट हाजीपुर चौंक दसूहा में अलग-अलग नाकेबन्दी दौरान 2 अलग -अलग कारों में 1350 बोतलें अवैध जहरीली  शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है।

मिली जानकारी दौरान टी-पुआइंट हाजीपुर में नाकाबंदी दौरान कार नं. पी. बी.37 बीज 8915 को रोका गया तो उस में से 1000 हजार अवैध शराब की बोतलों (750000 मिलीलीटर) बरामद की। इस संबंधी कार सवार बोबी सिंह पुत्र जिन्दर सिंह उर्फ जसविंदर सिंघ जिन्दर सिंह उर्फ जसविन्दर सिंह पुत्र बावा सिंह निवासी घसीटपुर मुकेरियां के विरुद्ध मुकदमा नं. 223 धारा 328 आई. पी. सी. अधीन दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा टी-पॉइंट हाजीपुर चौंक में नाकाबंदी दौरान कार नं. पी. बी.08 बी. जी.8569 जब रोका गया तो इसकी चैकिंग की गई। चैकिंग दौराम उसमें से 350 बोतलों अवैध शराब से भरी बरामद की गई।

इस संबंधी कार सवार रोहित कुमार पुत्र अश्वनी कुमार निवासी इंद्रा कालोनी दीना नगर गुरदासपुर और सिकंदर पुत्र बलवीर सिंह निवासी बलाखोर हिमाचल प्रदेश विरुद्ध मुकदमा नं. 224 आबकारी एक्ट अधीन दर्ज कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News