ओवरलोडिड बस पर पुलिस ने की जब्त, लाद रखी थी 250 के करीब सवारियां
punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2023 - 08:52 PM (IST)

लुधियाना (सुरिंदर सन्नी, नीलकमल): पुलिस चौकी बस स्टैंड ने एक बस को जब्त किया है जिसमें 250 से अधिक सवारियों को भेड़-बकरियों की तरह लाद रखा था। बस के ऑपरेटरों द्वारा प्रति सवारी से डेढ़ से 2 हज़ार लेकर उन्हें बिहार पहुंचाना था, लेकिन आत्म पार्क चौक में ट्रैफिक कर्मियों ने उस बस को रोक लिया और आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस चौकी बस स्टैंड के हवाले कर दिया।
बस स्टैंड चौकी जाकर जब उक्त बस में से सवारियों को निकाला तो पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ अन्य लोगों के भी होश उड़ गए। बस में 250 के करीब सवारियों को भेड़-बकरियों की तरह लादा गया था, जिसमें 20 के करीब बच्चे भी शामिल थे। मौके पर सवारियों ने कहा कि उन्हें पंजाब के विभिन्न स्थानों से लाकर लुधियाना बस स्टैंड के पुल के नीचे एकत्रित किया गया था व बस को बिहार के अलग-अलग जिलों में सवारियों को उतारना था। जिनसे डेढ़ से 2 हज़ार रुपए प्रति सवारी चार्ज किया गया है। इसके साथ ही बैग या अन्य सामान होने पर उसके भी अलग से पैसे लिए गए हैं। बस स्टैंड पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई अवनीत कौर ने बताया कि फिलहाल बस को जब्त कर लिया गया है व आगे की कार्रवाई भी की जा रही है।