Punjab : पुलिस ने सुलझाया हत्या का मामला, कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2024 - 04:45 PM (IST)
फिरोजपुर : फिरोजपुर के जीरा मक्खू रोड पर हाकम सिंह पुत्र अर्जुन सिंह वासी गांव बहक पछाड़ियां की 13 अक्टूबर को तेजधार हथियारों से की गई हत्या के मामले में डीएसपी जीरा गुरदीप सिंह के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर बलजिंदर सिंह और सीआईए स्टाफ जीरा की पुलिस द्वारा द्वारा हत्या आरोपी जगसीर सिंह उर्फ शीरा पुत्र अनैत वासी बहक गुजरां को कुछ ही घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह जानकारी देते हुए एसपी इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर रणधीर कुमार ने बताया कि मृतक मोटरसाइकिल के पीछे रेहडी लगाकर नेशनल हाईवे जीरा पर सब्जी बेचने का काम करता था और 13 अक्टूबर को जब वह जीरा मक्खू रोड पर सब्जी बेच रहा था तो हत्या आरोपी ने निजी कारणों के चलते हुए तेजधार हथियारों के साथ बड़ी बेरहमी से उसकी हत्या कर दी थी, जिस संबंधी थाना सदर जीरा की पुलिस द्वारा जगसीर सिंह उर्फ शीरा के खिलाफ मुकदमा नंबर 102 दर्ज किया गया और एसएसपी फिरोजपुर द्वारा डीएसपी जीरा सरदार गुरदीप सिंह तथा डीएसपी (डी ) फिरोजपुर फतेह सिंह बराड़ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया जिनके दिशा निर्देश अनुसार कार्रवाई करते हुए चलते हुए हत्या आरोपी को कुछ ही घंटे में काबू कर लिया गया जिसको अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड लिया जाएगा और उससे आगे की पूछताछ की जाएगी।