पुलिस ने 12 घंटे में सुलझाया ''आप'' पार्षद की हत्या का मामला, 3 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Aug 01, 2022 - 10:08 PM (IST)

मलेरकोटला (शहाबुद्दीन/जहूर/भूपेश) : 'आप' पार्षद मोहम्मद अकबर भोली की हत्या की गुत्थी मलेरकोटला पुलिस ने 12 घंटे के भीतर सुलझाया ली है। पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान इकबाल सिंह उर्फ सोनी पुत्र मोहम्मद नजीर निवासी इस्माइल बस्ती नजदीक माना फाटक मालेरकोटला, मोहम्मद शादाव पुत्र नसीम निवासी पीरड़ थाना जिला नागल, सहारनपुर यू.पी. और तहसीम पुत्र नसीम निवासी बदरा थाना तीतवी जिला मुजफ्फरनगर यू.पी. के रूप में हुई है। हत्याकांड को अंजाम देने वाले 2 आरोपी मोहम्मद आसिफ पुत्र मोहम्मद अख्तर निवासी छोटा खारा नजदीक माना फाटक मलेरकोटला व मोहम्मद मुरशत पुत्र मोहम्मद शमशाद निवासी मोहल्ला बालू की बस्ती मलेरकोटला अभी भी फरार हैं। पुलिस ने इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें भेजी हैं।

मुखविंदर सिंह छिना आई.पी.एस.आई.जी. पटियाला रेंज और अवनीत कौर एस.एस.पी. मलेरकोटला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उपरोक्त मामले का खुलासा किया और दावा किया कि घटना को अंजाम देने वाले 2 फरार मुख्य आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आई.जी. छिना व मैडम अवनीत कौर ने  पत्रकारों के सामने बताया कि स्थानीय लुधियाना बाईपास जिम मालिक व पार्षद मुहम्मद अकबर उर्फ ​​भोली ने स्थानीय ग्रेवाल चौक स्थित अपनी एक दुकान में वसीम इकबाल उर्फ ​​सोनी 13-14 सालों से किराए पर दी हुई थी, जिसमें सोनी ऑटो डीलर के नाम से पुरानी मोटरसाइकिलें खरीद-बिक्री करता था। वसीम इकबाल का मुहम्मद अकबर उर्फ ​​भोली के साथ भी काफी पैसे का लेन-देन था। इसी बीच वसीम इकबाल 2015 से अब तक अकबर उर्फ भोली से करीब ढाई करोड़ रुपए लेकर मोटरसाइकिल व कपड़े के कारोबार में लगा चुका था।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दिवंगत पार्षद अकबर उर्फ ​​भोली अब वसीम इकबाल उर्फ ​​सोनी से पिछले एक सप्ताह से अपना पैसा वापस मांग रहा था। वसीम उर्फ ​​सोनी ने पैसे लौटाने की बजाय अपने साले मोहम्मद अख्तर  के साथ मिलकर पार्षद अकबर भोली की हत्या की साजिश रची। घटना से 2-3 दिन पहले साजिशकर्ता वसीम इकबाल अपने दोस्त बंटी  की फॉर्च्यूनर गाड़ी को पंचकूला जाने के बहाने लेकर आया। वह अपनी पत्नी प्रवीण व 2 अन्य मोहम्मद शादव पुत्र नसीम और तहसीम पुत्र नसीम को लेकर यू.पी. के गांव बगरा ले गया, जहां शादाव और तहसीम ने अपने परिचित से एक देसी पिस्तौल और कुल 9  हजार रुपए के 5 कारतूस ले लिए। वसीम इकबाल उर्फ ​​सोनी 31 जुलाई की रात करीब 3 बजे उक्त हथियार के साथ मलेरकोटला लौटा था।

मोहम्मद ने अपने साले को उक्त हथियार दे दिए। फिर  उसने अपने दोस्तों के साथ घटना स्थल पर गया जहां उन्हें जिम में मोहम्मद अकबर उर्फ ​​भोली मिला। उन्होंने उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। आई.जी. ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी स्थिति का जायजा लेने के बाद मुख्य थाना सिटी-1 मलेरकोटला के निरीक्षक हरजिंदर सिंह ने थाना नंबर-177 धारा 302, 34 पर मुकदमा दर्ज किया। मृतक मुहम्मद अकबर की पत्नी अकबरी आर्म्स एक्ट थाना सिटी-1 मलेरकोटला ने दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने जांच के दौरान हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए इनमें से 3 आरोपियों  आज गिरफ्तार कर लिया। अन्य 2 आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान यह भी पता चला है कि आरोपी मोहम्मद मुर्शाद के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News