पुलिस ने ट्रक चालक के डिलीवरीमैन के कत्ल केस की सुलझाई गुत्थी, 2 व्यक्ति काबू

punjabkesari.in Saturday, May 20, 2023 - 06:42 PM (IST)

मालेरकोटला (जहूर): गत 10 मई की रात को स्थानीय लुधियाना से मालेरकोटला दिल्ली मुख्य मार्ग, धुरी रोड पर गांव रटोलां नजदीक ट्रक चालक के डिलीवरीमैन के हुए अंधे कत्ल केस की गुत्थी को मालेरकोटला पुलिस ने सुलझा कर 2 आरोपियों को गिरफ़्तार करने का दावा किया है। इस संबंधी पत्रकारों को जानकारी देते हुए एस.पी.डी. जगदीश बिशनोई ने बताया कि गत 10 मई को मुदई मुकद्दमा कवर सिंह पुत्र सतपाल सिंह निवासी मरता थाना सदर टोहाना जिला फतेहाबाद और डिलीवरीमैन महिंद्र शर्मा पुत्र मेघ राज निवासी गांव प्रभूवाला थाना उकलाना मंडी जिला हिसार (हरियाणा) जो मार्बल चाय कंपनी की गाड़ी में उकलाना मंडी से चाय पत्ती भर कर जालंधर गए थे और गाड़ी खाली कर वापसी पर रात को गांव रटोलां पहुंचे तो मोटरसाइकिल जिस पर दो मोने व्यक्ति सवार थे, ने लगाकर गाड़ी रोक ली और कहा जो कुछ तुम्हारे पास है वह निकाल ले।

जब महिंद्र शर्मा उक्त ने नामालूम व्यक्ति को गाली-गलौच किया तो नामालूम व्यक्ति ने हाथ में पकड़े चाकू से हमला कर दिया। मुदई महिंद्र शर्मा को संभालने लगा तो इतने में नामालूम व्यक्ति अपना मोटरसाइकिल उठाकर फरार हो गए। महिंद्र शर्मा की दौराने इलाज सरकारी अस्पताल मालेरकोटला में मौत हो गई थी। इस संबंधी कार्रवाई करते हुए मुकद्दमा नंबर 56 तिथि 11 मई विभिन्न धाराओं के तहत 302, 379 बी, 341, 511, 34 थाना अमरगढ़ दर्ज रजिस्टर किया गया था। 

जगदीश बिशनोई ने बताया कि जिला पुलिस प्रमुख दीपक हिलोरी के दिशा निर्देशों में बनाई गई टीम जिसमें वह खुद और उनके साथ रणजीत सिंह, डी.एस.पी. स्पैशल ब्रांच मालेरकोटला की निगरानी में इंस्पैक्टर हरसिमरनजीत सिंह मुख्य अफसर थाना अमरगढ़, इंस्पेक्टर हरजिन्दर सिंह इंचार्ज सी.आई.ए, स्टाफ माहोराना और सहायक थानेदार गुरमुख सिंह इंचार्ज चौंकी हिंमताना ने कार्रवाई करते हुए मोहम्मद रफी पुत्र ताज मोहम्मद निवासी सदराबाद थाना अमरगढ़ और मेजर सिंह पुत्र निक्का सिंह निवासी ईसापुर लंडा थाना सदर धुरी को मुकद्दमे में नामजद करके गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि उपरोक्त पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ दौरान यह बात सामने आई है कि यह दोनों व्यक्ति ट्रकों को घेरकर उनके चालक कंडक्टर को डरा धमका कर उनसे पैसों के लिए छीना-झपटी करते थे। उन्होंने बताया कि मोहम्मद आरिफ पर विभिन्न थानों में पहले भी 5 मुकद्दमे दर्ज हैं और पकड़े गए दूसरे व्यक्ति मेजर सिंह खिलाफ भी 2 मुकद्दमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्तियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News