पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, दूसरा आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2023 - 08:20 PM (IST)

गढ़शंकर (भारद्वाज) : गांव डल्लेवाल के राजिंदर कुमार उर्फ रवि की 7 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश के गांव गोंदपुर जयचंद के जंगल में तेजधार हथियारों से पत्थरों से हमला कर की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए हत्या के दूसरे आरोपी गगनदीप को भी हरोली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

एस.एच.ओ. हरोली सुनील कुमार ने बताया कि राजिंदर कुमार उर्फ रवि की हत्या का दूसरा आरोपी गगनदीप पुत्र जोगिंद्र राम निवासी डल्लेवाल को गढ़शंकर से गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पहले आरोपी विशाल सहोता से कड़ी पूछताछ के बाद कई ठिकानों पर छापेमारी की गई तो उसके बाद ही गगनदीप को पकड़ा जा सका। गौरतलब है कि गढ़शंकर के बीत इलाके के गांव डल्लेवाल के युवक राजिंदर कुमार उर्फ रवि की हत्या उसके दोस्तों ने हिमाचल प्रदेश के गांव गोंदपुर के जंगलों में पत्थर मारकर कर दी थी और हत्या के बाद दोनों हत्यारे फोन स्विच ऑफ कर फरार हो गए थे और 9 अप्रैल को ऊना पुलिस ने विशाल सहोता को सोलन से एक देसी कट्टा व पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News