पुलिस ने एयरबेस से सटे इलाके में शुरू किया Search Operation
punjabkesari.in Thursday, Dec 29, 2022 - 03:50 PM (IST)

पठानकोट (धर्मिंदर) : सुरक्षा एजेंसियों से लगातार मिल रहे इनपुट को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। इसी के चलते पठानकोट पुलिस ने आज एयरबेस से सटे झुग्गियों में रह रहे प्रवासी लोगों और जर्जर जगहों पर छापेमारी की, ताकि शरारती तत्व इन जगहों पर छिपकर किसी घटना को अंजाम न दे सकें।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 में नववर्ष के आगमन पर पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमला हुआ था, जिसे लेकर पुलिस किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस बारे में जब डी.एस.पी. से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारियों की ओर से सर्च ऑपरेशन के आदेश आए थे, जिसके बाद उन्होंने झुग्गी-झोपड़ियों और जर्जर जगहों की तलाशी ली, ताकि किसी तरह की कोई घटना न हो सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here